पदार्थ (Matter)
परिभाषा पदार्थ की आम परिभाषा है कि 'कुछ भी' जिसका कुछ-न-कुछ वजन (Mass) हो और कुछ-न-कुछ 'जगह घेरती' (Volume) हो उसे पदार्थ कहते है। उद्धरण के तौर पर, एक कार जिसका वजन होता है और वह जगह भी घेरती है उसे पदार्थ कहेंगे। पदार्थ के कणों की विशेषताये पदार्थ के कणों की विशेषताये- पदार्थ के कण बहुत छोटे होते है।पदार्थ के कणों के बीच जगह होता है।पदार्थ के कण निरंतर घूमते रहते है।पदार्थ के कण एक दूसरे को आकर्षित करते है। पदार्थ की अवस्थाएं पदार्थ तीन अवस्थाओं- ठोस , द्रव और गैस में पाये जाते हैं। ताप और दाब की दी गई निश्चित परिस्थितियों में, कोइ पदार्थ किस अवस्था में रहेगा यह पदार्थ के कणों के मध्य के दो विरोधी कारकों अंतराआण्विक बल और उष्मीय ऊर्जा के सम्मिलित प्रभाव पर निर्भर करता है। अंतराआण्विक बलों की प्रवृत्ति अणओं (अथवा परमाणुओं अथवा आयनों) को समीप रखने की होती है, जबकि उष्मीय ऊर्जा की प्रवृत्ति उन कणों को तीव्रगामी बनाकर पृथक रखने की होती है। ठोस पदार्थ की ठोस अवस्था ठोस में, कण बारीकी से भरे होते हैं। ठोस के कणों मे...